“मैं पोकर खेलना तो चाहता हूँ पर कैसे शुरू करूँ समझ नहीं आता”
अगर आप ऐसा ही सोच रहे हैं और उनका जवाब चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुंचे हैं।
पोकर गेम पूरी तरह से एक दिमागी खेल है, जिसका रोमांच आप पोकर खेलते हुए ही महसूस कर सकते हैं ।
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन पोकर वेबसाईट, Adda52 पर आपको मिलेगी पोकर से जुड़ी सारी जानकारी। यहाँ आपको पोकर खेलना, उसकी रणनीतियाँ और उसके नियमों के बारे में विस्तार से सिखाया जाएगा।
पोकर का ये खेल 52 पत्तों की मामूली ताश की गड्डी से खेला जाता है। इन पत्तों में 4 सूट्स या कहिये कि 4 रंग के पत्ते होते हैं - ये चार सूट्स कुछ इस प्रकार हैं- चिड़ी(Clubs ♣), ईंट(Diamonds ♦), पान(Hearts ♥) और Spades(हुकुम ♠)। इन सभी सूट्स में 13 रैंक्स होती हैं जिनका ऊपर से नीचे का क्रम है - इक्का(ACE), बादशाह(KING), बेगम(QUEEN), गुलाम(JACK), 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2. सारे सूट एक ही मूल्य के होते हैं यानि चिड़ी का इक्का दिल के इक्के जीतनी ही क़ीमत रखता है.
पोकर के खेल में जीतने के लिए आपको पोकर हैंड रैंकिंग रूल के अनुसार पोकर हैंड (Poker hand) बनाना पड़ता है।
(हैंड - होल कार्ड और कम्यूनिटी कार्ड में से छाँट कर पाँच सबसे अच्छे पत्तों का मिश्रण हैंड कहलाता है.)
पोकर हैन्ड रैंकिंग रूल (ऊपर से नीचे के क्रम में)
रॉयल फ्लश
एक हैंड में एक ही तरह (SAME SUIT) के सबसे अच्छे पाँच पत्ते(A,K,Q,J & 10) होना रॉयल फ़्लश है। ये पाँचों किसी भी सूट के सबसे अच्छे पत्ते होते हैं।
स्ट्रेट फ्लश
हैन्ड में एक ही तरह के (SAME SUIT) के कोई भी पाँच पत्ते अगर एक ही क्रम में बनें तो आपके पास स्ट्रेट फ़्लश है जैसे 6,7,8,9,10.
फोर ऑफ अ काइन्ड
फोर ऑफ अ काइन्ड (FOUR OF A KIND) वो स्थिति है जब एक हैन्ड में चार पत्ते एक समान हों और पाँचवा पत्ता कुछ भी हो सकता है. जैसे - चारों तरह के इक्के यानि हर रंग से एक-एक इक्का और पाँचवा पत्ता कोई भी हो सकता है. यहाँ इक्के को केवल उदाहरणार्थ लिया गया है. आप इसी क्रम को दूसरे पत्तों के साथ भी दोहरा सकते हैं.
फ़ुल हाउस
एक हैन्ड में जब पाँच में से तीन पत्ते एक समान हों और बाक़ी के दो पत्ते एक समान हों. जैसे चिड़ी, पान और ईंट का सत्ता आ जाए और बाक़ी दो तरह के बादशाह हों.
फ्लश
जब आपके हैंड का पाँचों पत्तों का सूट समान हो ।जैसे पाँचों पत्ते चिड़ी के सूट से ही आ जाएँ.
स्ट्रेट
हैन्ड के पांचों पत्ते अलग-अलग तरह (DIFFERENT SUIT) के हों पर क्रमानुसार आएँ. जैसे - लाल पान का नहला(9), चिड़ी का अट्ठा(8), लाल पान का सत्ता(7), पान का छक्का(6) और चिड़ी का पंजा(5).
थ्री ऑफ अ काइन्ड
आपके हैन्ड के पाँच में से तीन पत्ते एक समान हों (SAME RANK) और बाकी के दोनों अलग अलग । जैसे - लाल पान, चिड़ी, ईंट के ग़ुलाम और बाक़ी दोनों कोई भी पत्ते हो सकते हैं.
टू पेयर
हैन्ड में दो पत्तों की एक जैसी दो जोड़ियां और कोई भी एक अलग पत्ता।जैसे - लाल पान और चिड़ी की बेगम(QUEEN), ईंट और पान का सत्ता(7), बचा एक पत्ता कोई भी हो, जैसे चिड़ी का तीन.
पेयर
हैन्ड में दो पत्ते एक ही रैंक के और तीन पत्ते किसी भी रैंक/सूट के। जैसे - लाल पान और चिड़ी के इक्के बाक़ी तीन पत्ते कोई भी हो सकते हैं.
हाई कार्ड
जब हम इस प्रकार के दो हैंड्स की तुलना करते हैं, जिस हैन्ड का सबसे बड़ा पत्ता ज़्यादा बड़ा होता है वही जीतता है।
पोकर टेबल पर की जाने वाली क्रियाएं
कॉल (CALL)
एक दौर (ROUND) की सबसे ऊंची बोली की बराबरी करना।
रेज़ (RAISE)
एक बैटिंग राउंड में अन्य खिलाड़ियों की बोलियों से ऊंची बोली लगाना।
चेक (CHECK)
बिना पॉट में पैसे डाले अगले खिलाड़ी को चाल दे देना।
बेट (BET)
पैसा लगाना
फोल्ड (FOLD)
चाल न खेलना या खेल के बीच में रुक जाना
बेटिंग राउंड्स (Betting Rounds)
किसी भी तरह का पोकर हो, बेटिंग के नियम हमेशा एक से ही रहते हैं। जैसे Texas Hold’em, Omaha, Crazy Pineapple और Hold’em++, इन सभी के बेटिंग राउंड्स कुछ इस तरह होते हैं:
- प्री-फ्लॉप - पत्ते बँटने के बाद का पहला बेटिंग राउंड, प्री-फ्लॉप कहलाता है. ये सीधी दिशा (CLOCKWISE) में चलता है। यह राउंड बिग ब्लाइन्ड के बाईं (LEFT) ओर बैठे खिलाड़ी (जिसे अंडर द गन भी कहते हैं) से शुरू होता है। वह अपने होल कार्ड्स के बल पर निर्णय लेता है कि उसे बिग ब्लाइन्ड के जवाब मे कॉल करना है, या अपने पत्ते फोल्ड करने हैं या बेट रेज़ करनी है। इस चाल के बाद उसकी बाईं ओर बैठा खिलाड़ी अपनी चाल चलता है। यह बेटिंग राउंड तब खत्म होता है जब तक सभी खिलाड़ी पॉट में एक बराबर चिप्स नहीं डाल देते या अपने पत्ते फोल्ड नहीं कर लेते। इस राउंड में केवल बिग ब्लाइन्ड पर बैठा खिलाड़ी ही चेक कर सकता है.
- फ्लॉप - प्री-फ्लॉप के बाद के इस राउंड में 3 सार्वजनिक पत्ते (COMMUNITY CARD) खोले जाते हैं। इसी के साथ अगले राउंड की शुरुआत होती है।
- टर्न - एक और सार्वजनिक पत्ते (COMMUNITY CARD) के खोले जाते ही यह राउंड शुरु हो जाता है।
- रिवर - आखिरी सार्वजनिक पत्ते (COMMUNITY CARD) के खोले जाने के साथ ही बेटिंग का यह आखिरी चरण भी शुरू हो जाता है। अगर एक खिलाड़ी को छोड़कर किसी भी वक्त अन्य सभी खिलाड़ी अपने पत्ते फोल्ड कर देते हैं, तो उस बचे हुए खिलाड़ी की जीत होती है।
शो डाउन के समय सारे बचे हुए खिलाड़ी अपने पत्तों को सार्वजनिक करते हैं और सबसे बड़ा हैंड पॉट का विजेता होता है।
( सार्वजनिक पत्ते (COMMUNITY CARD) - वो पत्ते जिनको टेबल पर मौजूद हर खिलाड़ी देख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है, इनका दूसरा नाम SHARED CARDS है.)
पोकर के प्रकार
पोकर का खेल पूरे विश्व में कई तरह से खेला जाता है और समय के साथ, खेलने वालों के संग ही पोकर के विभिन्न प्रारूपों (variants) का प्रचलन बढ़ा है । आप सबसे मनोरंजक और प्रचिलित प्रारूप (variants) का आनंद Adda52 पर ले सकते हैं। आप चाहें तो पैसे जमा कर के (REAL CASH) भी या फ्रीरोल चिप्स (FREE ROLL CHIPS) के साथ यहाँ पोकर का आनंद उठा सकते हैं।
आइए अब हम आपको ले चलते हैं पोकर की हैरत अंगेज़ दुनिया में हम आपका परिचय कराएँगे पोकर के विभिन्न प्रचलित प्रारूपों (POKER VARIANTS) से :
TEXAS HOLD'EM POKER
Texas Hold’em Poker को खेलना सीखें: पोकर में सबसे मशहूर Texas Hold’em है। इसमें आपको दिए गए 2 निजी होल कार्ड्स (PRIVATE HOLE CARDS) और 5 सार्वजनिक पत्ते (COMMUNITY CARDS) में से सबसे अच्छे पाँच-पत्तों का हैन्ड बनाना पड़ता है।
POT LIMIT OMAHA
Pot Limited Omaha को खेलना सीखें: Omaha एक सार्वजनिक पत्तों का खेल (COMMUNITY CARD GAME)है जिसमे आपको जीतने के लिए दिए गए चारों होल कार्ड्स (HOLE CARDS) और पाँचों सार्वजनिक पत्तों (COMMUNITY CARDS) के साथ एक हैन्ड बनाना होता है। इसी के Pot Limited वर्जन में बेटिंग की रक़म पॉट में पहले से मौजूद रकम तक सीमित हो जाती है।
OMAHA HI-LOW
Omaha Hi-Low को खेलना सीखें: Omaha का यह Hi/Lo वर्जन एक एक ही पॉट को बाँट कर खेला जाता है है जिसमे आधा-आधा पॉट सबसे अच्छे हाई हैन्ड और लो हैन्ड के बीच बँटता है।
CRAZY PINEAPPLE
Crazy Pineapple को खेलना सीखें: ये इतना आसान है कि इसकी सरलता आपको धोखा दे सकती है। Crazy Pineapple अनूठे पड़ावों का खेल है। इसमें खिलाड़ी को 2 की जगह 3 होल कार्ड्स (HOLE CARDS) दिए जाते हैं और उसे फ्लॉप राउंड के बाद उनमे से 1 होल कार्ड को हटाना पड़ता है और बाकी का खेल बचे हुए होल कार्ड्स के साथ ही खेलना पड़ता है। इससे खिलाड़ी को बहुत ही सूझ-बूझ के साथ यह फैसला करना पड़ता है कि किस पत्ते को हटाए और किनको रखे ताकि वो बाकी के पत्तों को बिना देखे एक शानदार हैन्ड बनाने में सफल हो। इसके अलावा बाकी के सभी पोकर नियम Texas Hold’em जैसे ही हैं।
HOLD'EM++
Hold’em++ को खेलना सीखें: Hold’em++ बाकी सभी पोकर के प्रारूपों से नया है जिससे Adda52 ने भारतीय पोकर की दुनिया को अवगत कराया है। इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस में खिलाड़ी को टर्न और रिवर पर 1 की जगह 2 कार्ड दिए जाते हैं पर बैटिंग और खेलने के नियम वही Texas Hold’em वाले ही रहते हैं। खिलाड़ियों को इसमें अपना सबसे अच्छा हैन्ड बनाना पड़ता है और सबसे अच्छे हैन्ड वाले खिलाड़ी की जीत होती है।
पोकर कैसे खेलें : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्र. पोकर खेलना सीखने में कितना समय लगता है?
उ. पोकर दिमाग़ का खेल है. पोकर के मूल नियम आप केवल 5 मिनट में सीख सकते हैं लेकिन इसका मास्टर बनना एक कभी न ख़त्म होने वाली प्रक्रिया है, क्यूँकि इसमें लगातार रणनीति बनाने और नई चालें सीखते रहने की ज़रूरत होती है. तो ये कहना सही होगा कि आप इसको जान तो 5 मिनट में जाते हैं लेकिन इसका मास्टर बनने में ज़िंदगी लगती है.
प्र. सबसे आसान पोकर का खेल कौन सा है?
उ. पोकर का सबसे आसान खेल Texas Hold’em है. ये न सिर्फ़ दुनिया का सबसे पसंदीदा पोकर प्रारूप है बल्कि सबसे आसानी से समझा और खेला जा सकने वाला खेल भी है.
प्र. Texas Hold’em खेलने के लिए कितने पैसे की ज़रूरत पड़ती है ?
उ. Texas Hold’em खेलने के लिए आपको किसी विशेष रक़म की ज़रूरत नहीं है. अधिकतर ऑनलाइन पोकर प्लैटफ़ॉर्म्ज़ (ONLINE POKER PLATFORMS) खिलाड़ियों को फ़्री साइन अप बोनस देते हैं जिससे कोई पैसा जमा किए बिना (ZERO COST POKER) पोकर खेल सकता है.
प्र. पोकर में कौन से प्रकार का ताश सबसे ऊँचे दर्जे का होता है?
उ. हुकुम (Spades) को पोकर में सबसे अच्छा सूट माना जाता है. इसके बाद का क्रम है - पान (Heart), ईंट (Diamond) और चिड़ी (Clubs).
प्र. क्या मैं पोकर खेल कर पैसे जीत सकता हूँ?
उ. जी बिल्कुल, आप पोकर खेल कर एक अच्छी रकम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको लगातार और एक बढ़िया रणनीति के साथ पोकर खेलना पड़ेगा। इससे आपका खेल-कौशल (GAME SKILL) भी बढ़ेगा। इसी वजह से आज बहुत सारे लोग पोकर को पेशे के तौर पर भी ले रहे हैं। आप भी Adda52 पर पोकर खेल कर पैसा बना सकते हैं.